मोदी के सामने इमोशनल हुए चीफ जस्टिस, फिर PM ने दिया ये प्रपोजल

जजों और मुख्यमंत्रियों की समिट में स्पीच देते हुए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर इमोशनल हो गए। उन्होंने जजों पर तनाव और काम के बोझ का जिक्र किया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर रविवार को एक प्रोग्राम में इमोशनल हो गए। उन्होंने जजों पर काम के बोझ का जिक्र किया। देश की अदालतों में जजों की कम तादाद का हवाला देते हुए कहा कि लोग बड़ी मुश्किल से समझ पाते हैं कि हम कितने तनाव में काम करते हैं। उस वक्त नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे। राजधानी में जजों और मुख्यमंत्रियों की समिट में ठाकुर स्पीच दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पीएम ने चीफ जस्टिस को क्लोज डोर मीटिंग का प्रपोजल दिया। मेक इन इंडिया, एफडीआई के अलावा ज्यूडिशियरी पर क्या बोले...