क्यों अरेंज मैरिज से ज्यादा टूटती हैं लव मैरिज, किस वजह से प्यार करने से वाले से ही हो जाती है नफरत


 लव मैरिज और अरेंज मैरिज दोनों में कौन सी बेस्ट है? यह एक ऐसा विषय है, जिस पर हमेशा ही बहस होती आई है। हालांकि, अरेंज मैरिज अभी भी हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। अधिकतर युवा आज भी अपने मां-बाप की पसंद से ही अपना जीवनसाथी चुनना पसंद करते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जो लोग अपनी मर्जी से शादी करते हैं, उनके बीच इतनी जल्दी प्यार क्यों खत्म हो जाता है।

परिवार की असहमति

हमारे समाज में भी अभी भी लव मैरिज नाॅर्मल नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने पसंद के साथी के साथ शादी करने पर उसे परिवार की एक्सेप्टेंस नहीं मिलती। एक साथ एक छत के नीचे रहने के बाद भी लोग एक-दूसरे को नहीं अपनाते हैं। यही एक वजह भी है कि इस रिश्ते में बड़ों के प्यार का अभाव हमेशा ही बना रहता है, जिसकी वजह से भी शादी को निभाना मुश्किल हो जाता है।


जल्दबाजी में शादी करना

लव मैरिज टूटने का मुख्य कारण यह भी है कि लोग अपने पार्टनर को जाने बिना ही उससे शादी करने जैसा फैसला कर लेते हैं। दरअसल, इस तरह की शादी में हमेशा ही परिवार की अपीयरेंस का आभाव बना रहता है, जिसकी वजह से सामने वाले की सभी स्थितियों को जाने बिना ही हम शादी कर लेते हैं। यही एक वजह भी है कि विवाह के बाद में जब जिंदगी असलियत से सामना होता है, तो यह रिश्ता गले की फांस लगने लगता है।