मोदी के सामने इमोशनल हुए चीफ जस्टिस, फिर PM ने दिया ये प्रपोजल

जजों और मुख्यमंत्रियों की समिट में स्पीच देते हुए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर इमोशनल हो गए। उन्होंने जजों पर तनाव और काम के बोझ का जिक्र किया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर रविवार को एक प्रोग्राम में इमोशनल हो गए। उन्होंने जजों पर काम के बोझ का जिक्र किया। देश की अदालतों में जजों की कम तादाद का हवाला देते हुए कहा कि लोग बड़ी मुश्किल से समझ पाते हैं कि हम कितने तनाव में काम करते हैं। उस वक्त नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे। राजधानी में जजों और मुख्यमंत्रियों की समिट में ठाकुर स्पीच दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पीएम ने चीफ जस्टिस को क्लोज डोर मीटिंग का प्रपोजल दिया। मेक इन इंडिया, एफडीआई के अलावा ज्यूडिशियरी पर क्या बोले...


Madhepura in

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के जीरवा मधेली गाँव के लोगों के रोंगटे आज सुबह उस समय खड़े हो गए जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ से गाँव के ही एक व्यक्ति की लाश लटकी देखी.मिली जानकारी के अनुसार बम यादव (उम्र करीब 58 वर्ष) नाम के व्यक्ति की लाश खेत के पास एक पेड़ से लटकी मिली. मृतक के साथ जीरवा मधेली वार्ड नं. 10 के ही महादेव यादव (ग्रामीण मेंटल चिकित्सक) का पुराना जमीन विवाद चल रहा था. लाश को इस तरह लटके देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उनलोगों ने जाकर महादेव यादव और उसके पुत्र विजय यादव की जम कर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि घटना का कारण स्पस्ट भूमि विवाद है. मृतक बम यादव का मूलघर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में मनहरा है जबकि उसका ससुराल जीरवा मधेली था. उसकेससुर की एक मात्र पुत्री से बम की शादी हुई थी और संपत्ति व जमीन पर अधिकार जताते हुए वहीँ रहने लगा था. आरोपी महादेव यादव, विजय यादव से मृतक बम यादव काचचेरा साला-बहनोई का रिश्ता है. संपत्ति विवाद में पहले भी आपस में मारपीट हो चुकी थी. आज बम यादव की लाश पेड़ से लटकी मिली.मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटनास्थल पहुंचे मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने आरोपी महादेव यादव, उसके पुत्र विजय यादव और अनमोल यादव को गिरफ्तार

Madhepura in

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के जीरवा मधेली गाँव के लोगों के रोंगटे आज सुबह उस समय खड़े हो गए जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ से गाँव के ही एक व्यक्ति की लाश लटकी देखी.मिली जानकारी के अनुसार बम यादव (उम्र करीब 58 वर्ष) नाम के व्यक्ति की लाश खेत के पास एक पेड़ से लटकी मिली. मृतक के साथ जीरवा मधेली वार्ड नं. 10 के ही महादेव यादव (ग्रामीण मेंटल चिकित्सक) का पुराना जमीन विवाद चल रहा था. लाश को इस तरह लटके देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उनलोगों ने जाकर महादेव यादव और उसके पुत्र विजय यादव की जम कर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि घटना का कारण स्पस्ट भूमि विवाद है. मृतक बम यादव का मूलघर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में मनहरा है जबकि उसका ससुराल जीरवा मधेली था. उसकेससुर की एक मात्र पुत्री से बम की शादी हुई थी और संपत्ति व जमीन पर अधिकार जताते हुए वहीँ रहने लगा था. आरोपी महादेव यादव, विजय यादव से मृतक बम यादव काचचेरा साला-बहनोई का रिश्ता है. संपत्ति विवाद में पहले भी आपस में मारपीट हो चुकी थी. आज बम यादव की लाश पेड़ से लटकी मिली.मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटनास्थल पहुंचे मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने आरोपी महादेव यादव, उसके पुत्र विजय यादव और अनमोल यादव को गिरफ्तार

Madhepura in

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के जीरवा मधेली गाँव के लोगों के रोंगटे आज सुबह उस समय खड़े हो गए जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ से गाँव के ही एक व्यक्ति की लाश लटकी देखी.मिली जानकारी के अनुसार बम यादव (उम्र करीब 58 वर्ष) नाम के व्यक्ति की लाश खेत के पास एक पेड़ से लटकी मिली. मृतक के साथ जीरवा मधेली वार्ड नं. 10 के ही महादेव यादव (ग्रामीण मेंटल चिकित्सक) का पुराना जमीन विवाद चल रहा था. लाश को इस तरह लटके देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उनलोगों ने जाकर महादेव यादव और उसके पुत्र विजय यादव की जम कर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि घटना का कारण स्पस्ट भूमि विवाद है. मृतक बम यादव का मूलघर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में मनहरा है जबकि उसका ससुराल जीरवा मधेली था. उसकेससुर की एक मात्र पुत्री से बम की शादी हुई थी और संपत्ति व जमीन पर अधिकार जताते हुए वहीँ रहने लगा था. आरोपी महादेव यादव, विजय यादव से मृतक बम यादव काचचेरा साला-बहनोई का रिश्ता है. संपत्ति विवाद में पहले भी आपस में मारपीट हो चुकी थी. आज बम यादव की लाश पेड़ से लटकी मिली.मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटनास्थल पहुंचे मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने आरोपी महादेव यादव, उसके पुत्र विजय यादव और अनमोल यादव को गिरफ्तार
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के जीरवा मधेली गाँव के लोगों के रोंगटे आज सुबह उस समय खड़े हो गए जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ से गाँव के ही एक व्यक्ति की लाश लटकी देखी.मिली जानकारी के अनुसार बम यादव (उम्र करीब 58 वर्ष) नाम के व्यक्ति की लाश खेत के पास एक पेड़ से लटकी मिली. मृतक के साथ जीरवा मधेली वार्ड नं. 10 के ही महादेव यादव (ग्रामीण मेंटल चिकित्सक) का पुराना जमीन विवाद चल रहा था. लाश को इस तरह लटके देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उनलोगों ने जाकर महादेव यादव और उसके पुत्र विजय यादव की जम कर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि घटना का कारण स्पस्ट भूमि विवाद है. मृतक बम यादव का मूलघर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में मनहरा है जबकि उसका ससुराल जीरवा मधेली था. उसकेससुर की एक मात्र पुत्री से बम की शादी हुई थी और संपत्ति व जमीन पर अधिकार जताते हुए वहीँ रहने लगा था. आरोपी महादेव यादव, विजय यादव से मृतक बम यादव काचचेरा साला-बहनोई का रिश्ता है. संपत्ति विवाद में पहले भी आपस में मारपीट हो चुकी थी. आज बम यादव की लाश पेड़ से लटकी मिली.मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटनास्थल पहुंचे मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने आरोपी महादेव यादव, उसके पुत्र विजय यादव और अनमोल यादव को गिरफ्तार
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के जीरवा मधेली गाँव के लोगों के रोंगटे आज सुबह उस समय खड़े हो गए जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ से गाँव के ही एक व्यक्ति की लाश लटकी देखी.मिली जानकारी के अनुसार बम यादव (उम्र करीब 58 वर्ष) नाम के व्यक्ति की लाश खेत के पास एक पेड़ से लटकी मिली. मृतक के साथ जीरवा मधेली वार्ड नं. 10 के ही महादेव यादव (ग्रामीण मेंटल चिकित्सक) का पुराना जमीन विवाद चल रहा था. लाश को इस तरह लटके देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उनलोगों ने जाकर महादेव यादव और उसके पुत्र विजय यादव की जम कर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि घटना का कारण स्पस्ट भूमि विवाद है. मृतक बम यादव का मूलघर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में मनहरा है जबकि उसका ससुराल जीरवा मधेली था. उसकेससुर की एक मात्र पुत्री से बम की शादी हुई थी और संपत्ति व जमीन पर अधिकार जताते हुए वहीँ रहने लगा था. आरोपी महादेव यादव, विजय यादव से मृतक बम यादव काचचेरा साला-बहनोई का रिश्ता है. संपत्ति विवाद में पहले भी आपस में मारपीट हो चुकी थी. आज बम यादव की लाश पेड़ से लटकी मिली.मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटनास्थल पहुंचे मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने आरोपी महादेव यादव, उसके पुत्र विजय यादव और अनमोल यादव को गिरफ्तार