मांस खाने वाले होते हैं मर्द!

मांस खाने वाले होते हैं मर्द! ये प्रचलित धारणा है और इसे ही अमेरिका में एक अध्ययन के जरिए सत्यापित कर दिया गया है। लेकिन ये सच है कि यह धारणा मात्र ही है।

पिछले दिनों जर्नल ऑफ कंज्यूमर रिसर्च में प्रकाशित एक नए अध्ययन का कहना है कि शाकाहारी पुरूषों की मर्दानगी को सामान्यतया कमतर आंका जाता है।

इस अध्ययन के अनुसार मांसाहार को मर्दानगी से जोडकर देखे जाने के कारण अधिकतर पुरूष शाकाहार के प्रति अरूचि रखते हैं।

“लाइव साइंस” की रिपोर्ट के अनुसार पेनसिल्वेनिया,लुसियाना, नॉर्थ कैरोलिना और कॉरनेल विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों के दल ने ये अध्ययन अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों पर किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि लोग मांसाहारी उत्पाद को शाकाहारी उत्पाद की तुलना में अधिक मर्दाना मानते हैं।