31 हवाइयों से दी जाएगी प्रभु के जन्म की बधाई



 
-गोविंद के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर झांकी में भक्ति का अनुपम संगम, कल मनेगा नंदोत्सव, निकलेगी शोभायात्रा।
जयपुर। शहर के आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में मनों श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा हो। गोविंद की भक्ति में लीन भक्त अपने आराध्य के दर्शनों को बेताब नजर आए। लला के जन्म की खुशियों से सराबोर भक्त गोविंददेवजी की प्रत्येक झांकी में दर्शनों के लिए उत्सुक नजर आए। सुबह मंगला से शुरू हुआ भक्तों के आने का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जय-जय-गोविंद और हर-हर-गोविंद के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति की अनूठे संगम में डूबा हुआ था। अपने आराध्य के दर्शनों की अभिलाषा डूबा भक्त ज्योंही गोविंद के समक्ष पहुंचता।
वह अपने को धन्य समझता। उधर कई भक्त अद्र्धरात्रि में कृष्ण जन्म अभिषेक के स्वरूप को निहारने के लिए बेताब हैं। रात्रि 12 बजे तिथि पूजा के साथ गोविंददेवजी का अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही 31 हवाइयों से ठाकुरजी के जन्म की बधाइयां दी जाएंगी। मंगलवार को सुबह 10 बजे नंदोत्सव मनाया जाएगा। शाम को 4 बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर पुरानी बस्ती के राधा-गोपीनाथ जी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।