दूध से बने हैं इस मॉडल के कपड़े



इको फ्रेंडली कपड़ों की श्रृखला में अब दूध से तैयार होने वाले कपड़े भी जुड़ गए हैं। जर्मनी में पिछले कई सालों से दूध से कपड़े तैयार किए जा रहे हैं। यह अनोखा कार्य कर दिखाया है जर्मनी की फैशन डिजाइनर और माइक्रोबायोलॉजिस्ट एन्के डोमास्के ने।
28 वर्षीय एन्के और उनकी टीम ने कई सालों की मेहनत के बाद दूध से धागा बनाने का फॉर्मूला खोजा है। इस धागे से ये कपडा बनता है।
उन्होंने एक खास मिक्सचर बनाया है, जिमसें खट्टे दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन होता है। उसे गरम कर एक मशीन में दबाया जाता है और ये धागा तैयार होता है।
इस धागे से उन्होंने अब तक सैकडों पोशाकें तैयार कर ली है। उनका कहना है कि यह स्किन फ्रेंडली है साथ ही किसी तरह के इफेक्‍शन का डर नहीं रहता।