16 की उम्र में सेक्‍स की सहमति

सेक्‍स के प्रति किशोरों के बदलते नजरिए को देखते हुए सरकार ने 16 साल की उम्र में यौन संबंधों के लिए रजामंदी देने की तैयारी कर ली है। संसद में बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों में इस विधेयक को भी शामिल किया गया है।
इसके साथ इस विधेयक में पहली बार बच्‍चों के खिलाफ यौन अपराधों को कानूनी दायरे में लाया जा रहा है तथा अपराधियों को कड़े दण्‍ड देने का प्रावधान भी शामिल है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कहना है कि इस विधेयक में सेक्‍स की रजामंदी की आयु 16 साल और उससे उपर तय की गई है। इसे सत्र के दूसरे चरण में पेश किया जाएगा।फिलहाल कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है।
दुनिया के अन्‍य देशों पर नजर डालें तो वहां सेक्‍स की रजामंदी की उम्र अलग अलग है। अमेरिका, ब्रिटेन में 16 साल, चीन में 14, फ्रांस में 15, कोलंबिया और पेरू में 12 साल है।

आज की लड़कियों को चाहिए कुछ इस तरह के पति


 अगर आप एक अच्छी जीवनसाथी की तलाश में हैं तो शायद आपको अपना जॉब बदलना पड़ सकता है क्योंकि हाल ही में एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि महिलाएं ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहती हैं। जिसकी न सिर्फ सैलरी ज्यादा हो बल्कि एक अच्छे ओहदे पर भी हो।
ब्रिटिश वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने हाल ही में सर्वे कर यह खुलासा किया है कि महिलाएं आज भी पद और पैसे के प्रति आकर्षित होती हैं। शोधकर्ता केट टेलर का कहना है कि जीवनसाथी के रूप में मैनेजर के पद पर कार्यरत पुरुष महिलाओं की पहली पसंद हैं। दूसरे नंबर पर डॉक्टर , तीसरे नंबर पर वकील, शिक्षक और बिजनेस मैन चौथे और पांचवे नंबर पर है।
साथ ही ऐसे लोगों के कुवांरे रह जाने की आशंका है जो लाइब्रेरियन, फूल व्यवसायी, दमकलकर्मी, सेल्समैन या ड्राइवर की नौकरी करते हैं।
महिलाओं का कहना है कि एक मैनेजर पति ज्यादा समझदार, समर्पित और महत्वकांक्षी होता है। इसके साथ ही सप्ताह में 5 दिन 9 से 5 बजे की नौकरी और सप्ता‍ह में दो दिन की छुट्टी भी महिलाओं को ऐसे पुरुषों के प्रति आकर्षित करती है।
मैनेजेर के अलावा महिलाएं डॉक्टर से शादी करना पसंद करती हैं क्योंकि डॉक्टर अपने परिवार का बेहतर ख्याल रख सकता है। महिलाओं को अपने परिवार तथा रिश्तेरदारों के सेहत की चिंता नहीं होती है। इसके साथ ही डॉक्टर अमीर और जिम्मेदार भी होते हैं। वकीलों के तार्किक क्षमता के कारण अपना दिल दे बैठती हैं।

प्‍यार के लिए किस भी है जरूरी



 
भले ही लोग संबंधों के मामलों में किस को ज्‍यादा महत्‍व नहीं देते हैं लेकिन एक नए अध्ययन में पता चला है कि प्यार से किया गया स्पर्श और किस सेक्स जितना ही महत्तवपूर्ण होता है। शोध में यह भी पता चला है कि अक्सर चलते-फिरते या यूं अचानक प्यार जताकर भी रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है।
हाल ही में हुए सर्वे में 50 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे सेक्स में किस और आलिंगन को ज्यादा महत्तव देते हैं। अर्थात बिना संबंध बनाए झप्पी व शरारतों से खुशहाल रिश्ते की नींव रखी जा सकती है और रिश्‍तों की उष्‍मा को बनाए रखा जा सकता है।

बेडशीट ने खोल दिया पत्‍नी की बेवफाई का राज



 
अब तक लोग अपने पार्टनर की वफादारी का पता लगाने के लिए बच्‍चे का डीएनए टेस्‍ट करवाते थे लेकिन इन दिनों वफादारी का पता लगाने के लिए बेडशीट की जांच करवा रहे हैं।
हाल ही में दुबई के व्‍यक्ति ने अपनी पत्‍नी के बेवफाई का पता लगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। पत्‍नी द्वारा इस्तेमाल की गई बेडशीट और अपनी लार का नमूना कूरियर कर हैदराबाद की एक लैबरेटरी को भेज दिया।
एक हफ्ते के बाद उसे जो रिपोर्ट मिली इससे उसका शक सच में बदल गया। बेडशीट पर जो वीर्य का धब्‍बा था वह उसके डीएनए से मैच नहीं करता था।
इस खबर के बाद भारत में भी लोग अपनी पार्टनर की वफादारी की जांच करवाने के लिए लैब में कॉन्डम, सिगरेट, अंडरवेयर, वैक्सिंग स्ट्रिप, टंग क्लिनर, बेडशीट आदि भेज रहे हैं। टेस्‍ट करवाने वाले ज्‍यादातर लोग विवाहित हैं।
यह टेस्‍ट करवाने के लिए कंपनी 27,920 रुपये चार्ज करती है।

शरीर में छिपा रखी थीं पांच घड़ियां



 
दिल्लीशरीर के भीतर छिपाकर महंगी विदेशी घड़ियों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। कस्टम अधिकारियों ने इस तस्कर के कब्जे से घड़ियों के अतिरिक्त दो जीबी के तीन हजार माइक्रो एसडी कार्ड, आईपैड एवं आई फोन भी बरामद किए हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने मलद्वार में पांच घड़ियां छिपा रखी हैं। उसके कब्जे से बरामद
कुल दस विदेशी घड़ियों एवं माइक्रो एसडी कार्ड की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35.1 लाख रुपए आंकी गई है।

कस्टम विभाग के अपर आयुक्त आशुतोष बरनवाल के अनुसार, भोपाल निवासी शादाब खान एयर इंडिया की हांगकांग से आने वाली फ्लाइट एआई-315 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। टर्मिनल थ्री के करीब कस्टम अधिकारियों को शादाब खान की गतिविधियों पर शक हुआ। जिसके आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शादाब खान को जांच के लिए रोका। बैगेज एक्स-रे के दौरान कस्टम अधिकारियों ने शादाब खान के बैग से एक आईपैड एवं आई फोन बरामद किया।

वहीं शादाब खान के स्क्रोल बैग के हैंडल के भीतर से तीन हजार माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किए गए। फिजिकल चेक के दौरान कस्टम अधिकारियों ने पाया कि शादाब खान ने अपनी बाजू में एक एवं मोजे में चार महंगी विदेशी घड़ी छुपा रखी थी। शादाब खान के कब्जे से भारी तादाद में इलेक्ट्रॉनिक सामान की बरामदगी के बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान शादाब खान ने बताया कि उसने अपने मलाशय में भी पांच घड़ियां छुपा रखी हैं। जिसके बाद दो गवाहों के साथ कस्टम अधिकारी उसे टायलेट ले गए, जहां शादाब खान ने अपने मलद्वार से पांच विदेशी घड़ियों को निकाला। कस्टम अफसरों ने शादाब खान को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर बरामद सामान सीज कर लिया है।

बेशर्मी मोर्चा: महिलाओं को लेकर समाज बदले अपनी सोच



शेखर घोष की जंतर मंतर से रिपोर्ट : एक महीने की तैयारी के बाद दिल्ली के युवाओं ने जंतर मंतर से स्लट वॉक (बेशर्मी मोर्चा) निकालकर समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने का संदेश दिया। रविवार की सुबह साढ़े दस बजे  जंतर मंतर से शुरू हुआ यह मोर्चा वापस जंतर मंतर पर ही लौट आया। यहां नुक्कड़  नाटक के जरिए महिलाओं को कपड़े पहनने और काम करने की आज़ादी की मांग की गई। इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि जंतर मंतर से महिलाओं के हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद हुई है। उनके मुताबिक स्लट वॉक यानी बेशर्मी मोर्चा समाज की मानसिकता बदलने की लड़ाई की शुरूआत भर है।

स्लट वॉक की आयोजक उमंग सबरवाल ने कहा है कि हमारी कोशिश जरूर रंग लाएगी। वहीं, बॉलीवुड कलाकार नफीसा अली  ने कहा है कि सरकार को महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताओं को महिलाओं के प्रति बयान देते समय बहुत संवेदनशील होना चाहिए।

माध्यमिक शिक्षा: स्वीकृत बल के आधे भी नहीं शिक्षक

कभी जनगणना तो कभी मतदान तो कभी अन्य तरह-तरह के कार्यक्रम। एक तो विद्यालय खुल नहीं पाते और खुलते भी हैं तो गुरुजी या तो अन्य किसी सरकारी कार्यक्रमों में इन्वाल्व होते हैं या फिर..। यानी किसी न किसी कारण से बच्चों की पढ़ाई अक्सर बाधित होती रहती है। या फिर बच्चों के हिसाब से गुरुजी का अभाव ही रहा करता है। अथक सरकारी प्रयास के बावजूद अभी भी विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों का अभाव ही चल रहा है। तो ऐसे में कैसे होंगे बच्चे दक्ष और बिना द्रोण के कैसे बन पायेंगे बच्चे अर्जुन।
जिले के उच्च विद्यालयों में लगभग 600 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं जहां फिलहाल लगभग 300 शिक्षक मौजूद हैं। कारण है कि माध्यमिक विद्यालयों के लिए दूसरे चरण का नियोजन आज तक नहीं किया जा सका है। विद्यालयों में जहां शिक्षक हैं भी तो विषयवार नहीं। यहां तक कि गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषय के शिक्षकों का घोर अभाव चल रहा है। ऐसे में कैसे होंगे बच्चे दक्ष और कैसे पूरी होगी सरकार की मंशा।

बेटा कुंवारा, जिंदा है पत्नी और दोस्त की बेटी से रचाया ब्याह


 
हिसार. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दोस्त की बेटी के साथ दूसरी शादी करना करीब 51 साल के एक रिटायर्ड फौजी को महंगा पड़ा।
अदालत के आदेश पर रिटायर्ड फौजी अभयराम बेनीवाल, उसकी दूसरी पत्नी रजविंदर कौर समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभयराम को पहली पत्नी संतोष देवी से चार बच्चे हुए थे। दो बच्चों की शादी हो चुकी है। एक बेटा अभी कुंवारा है, वहीं एक बेटी की मौत हो चुकी है।
संतोष की मानें तो रजविंदर के पिता करनैल सिंह व उसके पति अभयराम के धर्म भाई थे जबकि वह उसकी मां मंजीत कौर को धर्म बहन मानती थी। उसकी बेटी की शादी में साली की सभी रस्म रजविंदर ने निभाई थी। उसी के साथ उसके पति ने दो साल पहले शादी कर ली। इस पर संतोष ने अदालत में इस्तगासा दायर किया था।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुनीता गुप्ता ने सुनवाई करने के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। न्यू सुंदर नगर में रहने वाली संतोष ने बताया कि 32 साल पहले उसकी शादी धांसू गांव के अभयराम बेनीवाल के साथ हुई थी। तब अभय राम फौज में थे। फिलहाल वह फतेहाबाद में पीएनबी बैंक में गार्ड है।
आरोप है कि पांच साल पहले फौजी अभयराम उनसे अलग होकर इंद्रा कॉलोनी में रहने लग गए। आठ मार्च 2009 को फौजी ने रजविंदर के साथ आर्य समाज मंदिर में झूठे प्रमाण पत्र दिखा कर शादी रचा ली। आरोप है कि रजविंदर के माता-पिता और रिश्तेदारों ने सब कुछ जानते हुए भी शादी में उनका साथ दिया। जून में उसे पता चला कि अभयराम ने दूसरी शादी कर ली है जबकि उसके साथ तलाक के केस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। संतोष ने यह भी आरोप लगाया कि अब अभयराम उनसे मकान खाली कराना चाहता है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।