सोने की मुद्राएं बताती है आपके रिश्ते का हाल


कितने क़रीब हैं आप?Sleeping couple


आमने सामने, कमर से कमर मिलाकर या फिर से पीठ से लिपटकर? कैसे पसंद है आपको अपने साथी के साथ सोना? शोधकर्ताओं का मानना है क़ि आप दोनों के एक दुसरे के साथ सोने का तरीका बयां कर सकता है आपके रिश्ते का सूरतेहालI 

एक काम के बोझ से भरे लम्बे दिन के बाद, थके-मांदे जब आप अपने पार्टनर की बग़ल में लेटते हैं तो आप :
(क) क्या उसकी बाहों में चिपटकर और अपने शरीर के अंगो को उसके अंगो से जकड़कर सुबह तक गहरी नींद में सोते है?
(ख) या फ़िर वो पहले से ही खर्राटे ले रहा होता है और आपके पास दीवार की ओर मुँह करके सोने के अलावा कोई  चारा नहीं रहता?
मुबारकें अगर आपका ज़वाब (क) है क्यूंकि इससे पता चलता है कि आप एक प्यार भरी, गहरी नींद का मज़ा लेते है I लेकिन अगर आपने (ख) भी कहा है तो भी आपको चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है I ब्रिटेन में करे गए एक अध्यन में पाया कि एक दुसरे की ओर पीठ कर के सोना बहुत ही आम बात है और करीब 42 प्रतिशत जोड़े ऐसे है जो इस तरह से सोना पसंद करते है I
प्रोफ़ेसर रिचर्ड वाइजमैन, जो निद्रावस्था और सपनो के विज्ञान की दुनिया के एक जानेमाने विशेषज्ञ है, कहते है क़ि यह अपनी तरह की पहली शोध है जिसमे जोड़ो के सोने के तरीको का इतना बारीकी से अध्ययन किया गया है I एक हज़ार लोगों से यह विवरण करने को कहा गया क़ि वो अपने पार्टनर के साथ किस तरह से सोना पसंद करते है I शोध में हिस्से लेने आये लोगों से अपने रिश्ते का मूल्यांकन करने को भी कहा गया I उसके बाद शोधकर्ताओं ने इस बात की विस्तृत जानकारी इकट्ठी करी क़ि जोड़े एक दुसरे से कितना चिपट कर सोते हैं और रात भर में एक दुसरे से कितनी बार संपर्क में आते है I
एक ही तरफ मुँह कर के सोना, जिसे स्पूनिंग भी कहते है, दूसरी सबसे लोकप्रिय निद्रावस्था थी जिसे तीन में से एक जोड़े की पहली पसंद थी I अजीब बात यह है कि सबसे निचले पायदान पर रही एक दुसरे की तरफ़ मुँह कर के सोने की मुद्रा, जिसे पांच से भी कम प्रतिशत लोगों ने पसंद किया I
जो जोड़े एक दुसरे की ओर पीठ कर के सोते है, उनके लिए और भी बढ़िया ख़बर यह है कि एक दूसरे की और मुँह करके सोना, आपके रिश्ते की गुणवत्ता के बारे में कुछ ख़ास उजागर करे ऐसा कतई ज़रुरी नहीं है I लेकिन, अगर आप एक दूसरे के क़रीब लेटते हैं और रात एक दूसरे से स्पर्श करते हुए गुज़ारते है तो यह इस बात का सूचक है कि आप दोनों का रिश्ता वाक़ई शानदार है I

स्पर्श

शोध ने दर्शाया कि एक जोड़ा एक दूसरे से जितना दूर सोता है, रिश्ता उतना ही ख़राब होता है I इस बात की पूरी सम्भावना है कि जो लोग अपने प्रेमी से एक इंच के दायरे में रहते है वो उन जोड़ो से ज़्यादा ख़ुशगवार रिश्ते में है जो सोते हुए एक दूसरे से 30 इंच से ज़्यादा की दूरी बनाकर रखते है I केवल दो प्रतिशत लोग ही ऐसे थे जो इस कोशिश में रहते थे कि ज़्यादा से ज़्यादा दूरी बना सके I    
रिसर्च ने यह भी दर्शाया कि छूना, एक ख़ुशगवार रिश्ते का मुख्य सूचक है I लगभग ९५ प्रतिशत लोग जिन्होंने बताया कि वो रात भर एक दुसरे से सटकर सोते थे, एक दूसरे के साथ खुश थे I इसकी तुलना में ७० से कुछ काम प्रतिशत लोग ही ऐसे थे जो सोते हुए एक दूसरे को स्पर्श नहीं करते थे I तो यह स्पष्ट है कि अगर आप रिश्ते में खुश नहीं हैं तो इस बात की सम्भावना कम ही है कि एक दूसरे को रात में छूने कि कोशिश करेंगे I
तो अगर आप रात अपने साथी के साथ स्पर्श करते हुए बिताते है तो चाहे वो फिर पीठ मिलाकर ही क्यों न हो, यह उस ओर इशारा करता है कि आप दोनों के बीच में चीज़े बेहतरीन है I लेकिन अगर ऐसा नहीं है पर फिर भी आप खुश है तो निश्चित ही आप उन लोगों में से है जिनके सोने का तरीका उनके रिश्ते की सच्चाई से मेल नहीं खाता ई
 यह बात और है कि यह जानकारी स्कॉटलैंड जैसे ठन्डे प्रांत में इकट्ठी की गयी है I अब आप सोचेंगे, ' अरे यहाँ तो मैं बिना लिपटे सोने के बारें में सोच भी नहीं सकता - लेकिन तड़पती गर्मी में तो मैं चद्दर के सबसे ठंडे कोने में ही रहूँगा I दूसरी तरफ़ अगर खटिया इतनी छोटी है कि एक दूसरे के खून के प्यासे  होते हुए भी एक दूसरे से चिपट कर सोना पड़े तो? लगता है कि यह जानने के लिए कि बिस्तर के साइज़ और आसपास के वातावरण का इस पर क्या असर पड़ेगा हमें एक नयी शोध के इंतज़ार करना पड़ेगा I