जल्द ही मिल सकता है चश्मे से छुटकारा


चश्मे से छुटकारा 
पढ़ने के लिए चश्मे का इस्तेमाल करने पर मजबूर लोगों को जल्द ही अपनी इस मजबूरी से छुटकारा मिल सकता है.   

वैज्ञानिकों ने एक नयी चिकित्सा पद्धति विकसित की है जिसमें आंखों के अंदर एक तरह का प्लास्टिक प्रतिरोपित कर चश्मे की जरूरत को खत्म किया जा सकता है. ‘जेड कामरा’ नाम की इस शैली के प्रायोगिक परीक्षणों में काफी अच्छे परिणाम मिले हैं.
‘डेली टेलिग्राफ’ के अनुसार इस शैली में लेजर की मदद् से कॉर्निया (आंखों के बाहरी लेंस) में एक हल्का सा छेद कर काफी महीन परत डाल दी जाती है. इससे आंखों में प्रवेश करने वाली रोशनी की मात्रा को नियंत्रित करने में सहूलियत होगी और स्पष्ट और साफ देखा जा सकेगा.