वाइपर वाला हेलमेट रुकने नहीं देगा पानी

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में जब भी बाइक से बाहर निकलते होंगे तो बारिश के कारण आप अपनी स्पीड धीमी कर लेते होंगे। ऐसा भी कई बार होता है कि सिग्नल पर बाइक रोकने के बाद पास खड़ी किसी कार के वाइपर को देखकर सोचते होंगे कि काश आपके हेलमेट में भी वाइपर लगा होता, जो पानी की जमने वाली बूंदों को साफ करता रहता। लेकिन जल्द ही आप तेज बारिश में हेलमेट पर जमी पानी की बूंदों की चिंता किए बगैर फर्राटा भर सकेंगे। एक कंपनी एक्मा ने हाल ही में वाइपर युक्त हेलमेट का प्रदर्शन किया है।

ऐसे करेगा काम
इस हेलमेट में दिए गए वाइपर ऊपर लगे एक मोटर सिस्टम से अटैच है। यानी जब आप बाइक चला रहे हों और अचानक बारिश शुरू हो जाए, तो आपको बस इस मोटर को ऑन करना होगा। इसके बाद मोटर की मदद से वाइपर अपना काम शुरू कर देगा और आपके हेलमेट के शीशे पर जमी पानी की बूंदें साफ हो जाएंगी।


कब तक आएगा
अभी इस अनूठे हेलमेट को केवल प्रदर्शित किया गया है। फिलहाल यह बाजार में कब पेश किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।