ये हैं वो 20 बातें जिनकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर बहस होती है

ये हैं वो 20 बातें जिनकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर बहस होती है


 
(तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है)
 
लाइफस्टाइल डेस्क: शादी के बाद पुरुष और महिला दोनों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। ये ही दोनों परिवारों को आपस में जोड़कर रखते हैं। शादी के बाद दोनों की ज़िंदगी में बहुत बदलाव भी आते हैं। अब यह ज़रूरी तो नहीं कि एक पार्टनर में आया बदलाव दूसरे पार्टनर को भी पसंद आए?, क्योंकि रिश्ते में प्यार और विश्वास होने के बावजूद कई छोटी-छोटी बातें खटास पैदा करती हैं। लेकिन इन छोटी-छोटी बातों को प्यार से निपटाया जाए, तो प्यार और भी बढ़ जाता है। आज हम आपको पति-पत्नी के बीच होने वाली बहस के बारे में बता रहे हैं।
 
20 ARGUEMENTS

1. मैच या सीरियल ?
ये कहानी हर घर की है। इस बात को लेकर सभी कपल्स में बहस होती ही है। टीवी का रिमोट अपने हाथ में रख डेली सोप और क्रिकेट मैच देखने की जिद से हमेशा तकरार होती है।  
 
2. यह मेरा घर, वो तेरा घर !
हम क्यों हमेशा दिवाली तुम्हारी मम्मी के घर सेलेब्रेट करते हैं? शादी के बाद मेरी फैमिली या तुम्हारी, ये बहस शादी के बाद हर कपल में होती है, खासकर त्योहारों के समय।