सेक्‍सी लड़कियां नहीं होती ज्‍यादा काबिल



' लाइव साइंस' में छपी खबर के मुताबिक, ओहियो के 'केनयोन कॉलेज' की एक टीम ने पाया है कि छोटे और सेक्सी कपड़े पहनने वाली लड़कियां कम सक्षम मानी जाती हैं, जबकि सामान्य कपड़े पहनने वाली लड़कियां ज्यादा सक्षम मानी जाती हैं।
 केनयोन की साइकॉलजिस्ट सारा मुर्नेन के इस शोध के परिणाम 'सेक्स रोल्स' जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। इस स्टडी के लिए 106 महिलाओं समेत 162 स्टूडेंट्स को चुना गया था। सभी को तीन अलग-अलग आउटफिट वाली लड़की की तस्वीरें दी गईं और बुद्धिमत्ता, सक्षमता जैसे मानकों पर उनकी तुलना करने को कहा गया।

 रिसर्च में देखा गया कि सभी ने कम कपड़े पहनने वाली लड़की को कैपेबिलिटी, इंटेलि