आदमी हो या औरत, कैरेक्टर पता करना है तो अपनाएं ये नायाब तरीका



अगर आपको किसी का कैरेक्टर पता करना है या किसी के बारे में कुछ जानना है तो हम आपको बताते हैं एक अनोखा और आसान तरीका जिससे कुछ ही मिनट में आप किसी का भी कैरेक्टर पता कर सकते है और ये भी जान सकते हैं कि किसी का स्वभाव कैसा है और मन में क्या चल रहा है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों को देखकर किसी भी व्यक्ति के चरित्र और स्वभाव का ठीक-ठीक आंकलन किया जा सकता है। 
किसी भी व्यक्ति से मिलते समय हम सबसे पहले उसका चेहरा देखते हैं। चेहरा देखते समय यदि उस व्यक्ति की नाक को ध्यान से देखें तो उसके कैरेक्टर और स्वभाव को आप जान सकते हैं।
*ऊंची एवं बड़ी नाक वाला व्यक्ति पैसे वाला होता है और सभी सुखों को भोगने के लिए हर तरह के काम करने वाला होता है।
* सुंदर और तीखी नाक (तोते जैसी) वाला व्यक्ति तेज दिमाग वाला, शरीफ एवं किसी उच्च पद को प्राप्त करने वाला होता है। ऐसे लोगों का कैरेक्टर प्राय: अच्छा ही होता है।
*जिस व्यक्ति की नाक छोटी और बहुत कम उभरी हुई हो वह नेक दिल और शरीफ  होता है।
*छोटी एवं मोटी नाक वाला व्यक्ति बेअक्ल, पैसे-पैसे को मोहताज और सदैव काम की तलाश में रहता है। ऐसे लोग हालातों के कारण गलत काम कर बैठते हैं।
* जिस व्यक्ति की नाक के छिद्र छोटे हो वह व्यक्ति समझदार और शर्मिले स्वभाव का होता है। ऐसे लोगो का कैरेक्टर ठीक होता है।
*जिस व्यक्ति की नाक के छिद्र बड़े होते हैं वह बेशर्म होता है। ऐसे लोग गलत काम करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाते।