अपने बच्चों को करते हैं प्यार तो जरूर पढ़ें

Add caption
अपने बच्‍चों से कौन प्‍यार नहीं करता लेकिन आपके मन में बच्चों के लिए वास्तव में कितना प्यार है इसका खुलासा महज एक ब्रेन स्कैन से पता चल सकता है।


शोधकर्ताओं ने  रिसर्च के लिए जर्मनी, इटली और जापान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की टीम ने बच्चों की तस्वीरें देखने के बाद 9 महिलाओं और 7 पुरुषों के मस्तिष्क का स्कैन किया।   इसके लिए उन्होंने 'फंक्शनल मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेंजिंग स्कैनर' का उपयोग किया।बच्चों की तस्वीरें देखने के बाद व्यस्कों के दिमाग का वह भाग सक्रिय हो उठा जो गति, बोली और प्रेम करने के इमोशंस को कंट्रोल करता है।

' यूनिस कैनेडी श्रीवर नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ ऐंड ह्यूमन डिवेलपमेंट' के वैज्ञानिक और मुख्य रिसर्चर मार्क एच. बॉर्नस्टेन ने कहा कि रिसर्च में शामिल किसी भी व्यस्क की अपनी संतान नहीं है लेकिन फिर भी बच्चे की तस्वीर देखने के बाद उनके मन में बच्चे के लिए प्रेम की भावना उमड़ी।

 उन्होंने पाया कि बच्चे की तस्वीर देखकर प्रेम की भावना किसी भी दूसरी त