राघोपुर में अग्निदेव का प्रकोप, पचास घर खाक

राघोपुर (सुपौल),   प्रखंडाधीन रामविशनपुर पंचायत स्थित छपकी गांव में मंगलवार की शाम अग्निदेव का तांडव चला और देखते ही देखते 26 परिवारों के लगभग पचास घर राख में तबदील हो गये। अगलगी की इस घटना में नकद, सैकड़ों मन अनाज, जेवर, कागजात, घरेलू उपयोग के सामान सहित 10 बकरियां जल कर राख हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल टोला निवासी वीणा मंडल के मवेशी गोहाल के समीप जल रहे घूर से उड़ी चिंगारी के चपेट में आने से महेन्द्र मंडल, खुशी लाल, बोकू मंडल, गंगा राम मंडल, भुवनेश्वर मंडल, कौशल मंडल, सदानंद मंडल, सूरज मंडल, सत्यदेव मंडल, महेश्वर मंडल आदि के घर आग की भेंट चढ़ गये। वहीं लगभग दस मवेशियों की मौत एवं लाखों की सम्पत्ति अग्नि की भेंट चढ़ गयी। आग की लपटों पर ग्रामीण के प्रयास से घंटों बाद काबू पाया जा सका। देर से आने एवं घटना स्थल तक संकीर्ण रास्ता होने के कारण अग्निशमक गाड़ी नहीं पहुंच पायी। बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार एवं राघोपुर पुलिस ने पीड़ितों को ढ़ाढ़स बंधाया एवं क्षति का जायजा लिया। बुधवार को बीडीओ ने राहत के रूप में दो हजार दौ सौ पचास रुपये नकद प्रति परिवार को दिया एवं शाम तक एक क्विंटल अनाज और दो मीटर पोलिथीन उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने भी पीड़ितों को राहत दिये जाने की सूचना है।