मंडल विश्वविद्यालय का पटना में भी खुलेगा ब्रांच

रूद्र नारायण यादव/२५ अप्रैल
२०११
 मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय उन्नत होने की राह पर है..अब मंडल विश्वविद्यालय ने राज्य की राजधानी पटना में भी अपनी शाखा खोलने का फैसला किया है.इसकी आवश्यकता पर बल देते हुए कुलपति डा० अरूण कुमार ने बताया कि पटना में इसकी शाखा का खुलना इसकी कार्यक्षमता में वृद्धि करेगा.पटना स्थित ब्रांच में एक पदाधिकारी तथा दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.मालूम हो कि मंडल विश्वविद्यालय के विरूद्ध उच्च न्यायालय में वादों का अम्बार है,जिसमे सरकार प्रत्येक शुक्रवार को मधेपुरा से प्रतिनिधि को बुलाती थी.ऐसे में विश्विद्यालय पर काफी खर्च का बोझ पड़ जाता था.अब इसकी शाखा खुल जाने पर विश्वविद्यालय पर खर्च का बोझ कम पड़ेगा तथा छात्रों को भी बड़ी रहत मिलने की संभावना है.
    कुलपति ने इस सम्बन्ध में यह भी बताया कि पटना में शाखा खोलने की स्वीकृति मानव संसाधन विभाग तथा राजभवन से भी मिल चुकी है और जल्द ही विश्वविद्यालय की शाखा खुल जाने से मंडल विश्वविद्यालय को एक बड़ी राहत मिलने की संभावना है