क्‍यों बॉयफ्रेंड को घर लाने से डरती हैं लड़कियां



भारतीय समाज में खुलापन आया है। लड़के-लड़कियों की दोस्‍ती आम हो गई है। क्‍योंकि साथ साथ
पढ़ने के कारण दोस्‍ती होना लाजिमी है। लेकिन छह राज्यों में 51 हजार लोगों पर किए गए सर्वे में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने ऐसी ही चौंकाने वाले बातें सामने आई हैं।

को-ऐजुकेशन के बावजूद ज्यादातर मां-बाप को बच्चों के विपरीत सेक्स से दोस्ती पर ऐतराज है।
ज्यादातर माता-पिता लव मैरिज के खिलाफ हैं। यही वजह है कि 69 फीसदी लड़कों को लगता है कि अगर वो गर्लफ्रेंड को घर ले जाएंगे तो उनके पेरेंट्स नाराज होंगे।

करीब 84 फीसदी लड़कियों को लगता है कि अगर वो ब्वायफ्रेंड को घर ले जाएंगी तो पेरेंट्स नाराज होंगे। वहीं दूसरी ओर 84 प्रतिशत लड़कों के मां-बाप उनकी लव मैरिज के खिलाफ हैं, 94 प्रतिशत लड़कियों के मां-बाप नहीं चाहते कि उनकी बेटी लव मैरिज करे। समाज में आए बदलाव के कारण लाइफस्‍टाइल जरूर बदला है लेकिन विचार नहीं।