मोटी महिलाओं का दिमाग तेज होता है

मोटापा मोटी महिलाओं के फिगर को जरूर प्रभावित करता है लेकिन एक शोध में पता चला है कि मोटापा महिलाओं के दिमाग को तेज बनाता है। अमरीका के शोधकर्ताओं ने पाया है कि मोटी महिलाओं का दिमाग आम महिलाओं की तुलना में ज्यादा तेज होता है।

शोधकर्ताओं ने इसका कारण उनके दिमाग में एक खास रसायन के स्त्राव का बढ जाना बताया है। इस रसायन के स्त्राव के बढने से महिलाओं का दिमाग तेज हो जाता है।

शोध के लिए शोधकर्ताओं ने कुछ मोटी महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स के आधार पर प्रतिभागियों के आकार, कद और वजन को ध्यान में रख कर उनके स्कोर जमा किए । उन्‍होंने पाया कि अधिक वजन वाली महिलाओं ने बुद्धि तीक्ष्णता के मामले में दुबली महिलाओं की तुलना में ज्यादा अंक पाए।