उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे लालगंज के लोग

प्रतापगंज (सुपौल), निप्र: वर्षो से उपेक्षित पड़े प्रतापगंज प्रखंड के सटे छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। प्रतापगंज मुख्य बाजार से महज तीन से चार किलोमीटर दूर उक्त पंचायत के कई गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आज भी प्रतापगंज आना पड़ता है। चार किमी की दूरी में दो नदियां गेंडा व मिरचईया गुजरती है। विगत कुछ वषरें पूर्व मिरचईया नदी के धरमघाट पर स्थित समविकास योजना के मद से पुल का निर्माण जैसे-तैसे कर दिया गया है। लेकिन गेंडा नदी के पड़ियाही घाट पर पुल नहीं होने के कारण अधिकांश लोग आज भी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि पड़ियाही घाट पर पुल का निर्माण करा दिया जाय तो उक्त पंचायत के कई गांव के लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा। विडम्बना ही है कि किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।